Menu
blogid : 5699 postid : 138

हिंदी के पूरोधा ?

bebaak
bebaak
  • 113 Posts
  • 1683 Comments

ये बड़े बहादुर हैं
शायद ,आप इन्हें जानते हों ,
हो सकता है आप
इनसे मिले हों ,
कहीं न कहीं बात किया हो ,
या देखा हो ,
यदि नहीं
तो फिर जरुर
किसी न किसी मोड़ पर
भाषण देते सुना होगा |
दो लडके एक लड़की के पिता
ये प्रतिदिन
बच्चों को छोड़ने,
स्कुल जातें हैं ,
बच्चे बड़े होनहार हैं
फटा फट अंग्रेजी बोलते हैं |
इन्होने भी तो
बड़े बड़े काम किये हैं ,
हिंदी आन्दोलन में
सबसे पहले
इन्होने ही
अंग्रेजी बोर्डों पर कालिख पोती थी ,
पूरे शहर को
अपने जोशीले भाषण से
जगाया था |
सुबह शाम निकलते
जुलूसों में
सबसे आगे रहने वाले
ये कभी भी पत्थर बाज़ी
या,
बस जलाये जाते समय
नहीं पाए गए |
आज हिंदी दिवस पर
ये सभाओं मीटिंग में
सभापति के आसन पर
विराजमान रहते हैं ,
इनकी पोते -पोतियाँ
अंग्रेजी स्कूलों में
हिंदी पर
अंग्रेजी में भाषण देती हैं
और हम,
हिंदी दिवस
मनाना है तो मानते हैं |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply